युजवेंद्र चहल, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज हैं। वे अपनी जादूगर गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। जब वे अपनी फॉर्म में होते हैं तो दुनिया के किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर देते हैं। वे बीते शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल के 56वें मैच में ऐसा ही कुछ किया हैं.
इस मैच में भी युजवेंद्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी की और अपनी टीम के लिए 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. जिसकी बदौलत उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स ने मैच में शानदार जीत दर्ज की और साथ युजवेंद्र चहल ने इतिहास रचने का काम किया. जी हां, अब चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये है.
6.25 की इकॉनमी से चटकाए 4 विकेट:-
कल आईपीएल 2023 का 56 वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था, जिसमें कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी की थी। इस दौरान युजवेंद्र चहल ने तूफानी गेंदबाजी की। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर डाले, जिनमें उन्होंने 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए और उनकी इकॉनमी दर 6.25 रही।
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज:-
- युजवेंद्र चहल- 187 विकेट (142 पारियां)
- ड्वेन ब्रावो- 183 विकेट (158 पारियां)
- पीयूष चावला- 174 विकेट (175 पारियां)
- अमित मिश्रा- 172 विकेट (160 पारियां)
- रविचंद्रन अश्विन- 171 विकेट (193 पारियां)