जीत की दहलीज पर थी SRH, नितीश राणा के इस सूरमा ने आखिरी ओवर में कर दिया चमत्कार,

6
WhatsApp Group Join Now

IPL2023-कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गये आईपीएल 2023 के 47 वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के सबसे बड़े हीरो मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे. दरअसल, इस मैच में जब SRH को आखरी एक ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे, तब वरुण चक्रवर्ती ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर KKR टीम को हारा हुआ मैच जीताने का कारनामा किया… चारो तरफ वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ हो रही है. नहीं तो एक वक्त ऐसा था जब इस खिलाड़ी को खूब ताने झेलने पड़े, लोगो से गालियाँ खाने को मिली. यहाँ तक टीम इंडिया से भी पत्ता साफ हो गया और वापसी की उम्मीद भी ना के बराबर हो गई थी. लेकिन अब ब्रहस्पतिवार की रात वरुण चक्रवर्ती ने दिखा दिया की वो डेथ ओवर के सबसे बड़े गेंदबाज है.

इस मैच में जब SRH को आखरी 20 वें ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. तब वरुण चक्रवर्ती ने शानदार ओवर डाला. इ वरुण चक्रवर्ती ने आखरी ओवर में 3 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया और KKR को हारा हुआ मैच जीता दिया.