कौन है सबसे बड़ा फिनिशर….महेंद्र सिंह धोनी या ऐबी डी विलियर्स?

27
WhatsApp Group Join Now

स्टार खिलाड़ियों की तुलना अक्सर देखी जाती है, कभी फैंस कप्तानी के लिए तो कभी बल्लेबाजी के लिए स्टार खिलाड़ियों की तुलना की जाती है। कुछ खिलाड़ी को बड़ा मानते हैं, जबकि कुछ खिलाड़ी को बड़ा क्रिकेटर मानते हैं। अब एक और मामला सामने आया है जिसमें एक फैंस ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर इमरान ताहिर से सवाल पूछा है कि महेंद्र सिंह धोनी और एबी डी विलियर्स में से कौन सबसे बढ़िया फिनिशर हैं? इसका जवाब इमरान ताहिर ने चौंकाने वाला दिया है। वास्तव में, भारत में आईपीएल की धूम मची हुई है, जहां दुनिया भर के क्रिकेटर मैदान में चौके-छक्के लगाकर फैंस का मनोरंजन करते हुए हैं। कई दिग्गज कमेंट्री बॉक्स में कमेंट्री कर मैच का रोमांच दोगुना कर रहे हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर इमरान ताहिर भी स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे हैं.तब यह सवाल सुनकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे सभी कमेंटेटर्स के चेहरे पर मुस्कान आ गई. क्योंकि वो भी इसपर इमरान ताहिर का जवाब जानना चाहते थे. ऐसे में इमरान ताहिर ने जवाब देते हुए कहा-

‘आपने मुझे मुश्किल में डाल दिया, लेकिन मेरा मानना है की जो मॉडल क्रिकेट का मैंने बेस्ट प्लेयर देखा है… वो है ऐबी डी विलियर्स है. मैंने ये कहा भी है मैं उसी पर अटल रहूंगा. मैंने आज तक उससे बड़ा प्लेयर नहीं देखा. वो फिनिशर का रोल निभाए या ऊपर से इनिंग को बढ़ाए, मैं ये समझता हूं कि मैंने उससे बड़ा खिलाड़ी नहीं देखा.’