नाम बड़े दर्शन छोटे… टॉप-3 खिलाड़ी जिन्होंने IPL 2023 में अपनी फ्रैंचाइज़ीयों को लगाया करोड़ो का चूना

24
WhatsApp Group Join Now

सब जानते हैं कि हर साल आईपीएल के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों की नीलामी होती है, जिसमें सभी फ्रांचाइज़ी अपने हिसाब से खिलाड़ियों की खरीदारी करती हैं। इस दौरान फ्रांचाइज़ी एक-एक खिलाड़ी पर करोड़ों रुपये की रकम पानी की तरह बहा देती हैं। लेकिन जब फ्रांचाइज़ी को मैच के दौरान उस करोड़ों के खिलाड़ी से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होती है, तब वह एकदम से हथियार गिरा देती है।

इसी कारण से आज हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फ्रांचाइज़ीयों ने आईपीएल 2023 के लिए काफी अधिक कीमत में खरीदा था, लेकिन इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन दो कौड़ी का रहा। अर्थात, फ्रांचाइज़ीयों को इन खिलाड़ियों को खरीदकर भारी नुकसान उठाना पड़ा। तो चलिए जानते हैं।

1. हैरी ब्रूक:-

24 वर्षीय हैरी ब्रूक को इस आईपीएल के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम में ख़रीदा था. लेकिन ये खिलाड़ी इस आईपीएल में SRH के लिए सबसे बड़ी कमजोर कड़ी साबित हुआ. नतीजन SRH टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. बता दे की हैरी ब्रूक इस IPL2023 के 9 मैच में कुल 163 रन ही बना सके. हालाँकि, इसमें इहोने एक शतक भी लगाया.

2. बेन स्टोक्स:-

इस लिस्ट में दूसरा नाम बेन स्टोक्स का आता है, जोकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे बड़े आलराउंडर है. लेकिन इस आईपीएल में इनका प्रदर्शन भी बेहद फिसड्डी देखने को मिला. फिसड्डी ही क्या बेन स्टोक्स लगभग पुरे सीजन चोट के चलते बाहर रहे. ये CSK के लिए मात्र 2 मुकाबले खेले जिसमें वह सिर्फ 15 रन ही बना सके. जबकि CSK ने इन्हें 16.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम में ख़रीदा था.

3. जोफ्रा आर्चर:-

इस लिस्ट में जोफ्रा आर्चर का नाम भी आता है. इन्होने भी इस साल मुंबई इंडियंस को चुना लगाने का काम किया. मुंबई ने इनपर 8 करोड़ रूपये खर्च किये थे, लेकिन जोफ्रा ने सिर्फ 5 मुकाबले खेले जिनमे इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. वह मुंबई इंडियंस के लिए सिर्फ 2 विकेट ही झटक सके.