india vs Australia: इंदौर में तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी इंदौर पहुंचने शुरू हो गए हैं। आज शाम तक लगभग सभी खिलाड़ियों के इंदौर पहुंचने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि कल यानी 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इंदौर पहुंचेगी. आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच 1 से 5 मार्च के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाना है।
अभ्यास कल से शुरू होगा
टीम इंडिया यहां पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी। दोनों टीमें इस मैच के लिए इंदौर के उषाराजे होल्कर स्टेडियम में अभ्यास सत्र की शुरुआत करेंगी। कल से टीम इंडिया इंदौर में अपना अभ्यास शुरू करेगी. कोच राहुल द्रविड़ से लेकर शुभमन गिल तक कई खिलाड़ी इंदौर पहुंच चुके हैं.
टीम इंडिया इंदौर में टेस्ट नहीं हारी
आपको बता दें कि इंदौर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड टेस्ट में अजेय रहा है. भारत ने अब तक इंदौर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ दो टेस्ट मैच खेले हैं, जहां टीम इंडिया ने दोनों में जीत हासिल की है. ऐसे में अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच जीत जाती है तो एक अहम रिकॉर्ड बन जाएगा. क्योंकि अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हरा देती है तो वह घर में लगातार 16वीं टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगी.
वहीं, मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा किसे अपनी टीम का उपकप्तान बनाते हैं? इस पर भी सबकी नजरें रहेंगी। इसकी तुलना में प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव की भी उम्मीद है। फिलहाल टीम इंडिया के खिलाड़ी इंदौर पहुंचने लगे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव।