टीम इंडिया के ‘ लॉर्ड’ शार्दुल ठाकुर ने की मिताली से शादी, भारी भरकम लहंगे में दुल्हन की एंट्री से इम्प्रेस हुए क्रिकेटर

672
WhatsApp Group Join Now

शार्दुल ठाकुर मिताली पारुलकर शादी: टीम इंडिया के भगवान शार्दुल ठाकुर ने मिताली पारुलकर से शादी की है। रेड कलर के हैवी एम्ब्रॉएडर्ड लहंगे में दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रही थी।

ऐसा लग रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। केएल राहुल और अक्षर पटेल के बाद टीम इंडिया के भगवान शार्दुल ठाकुर ने भी अपनी मंगेतर मिताली पारुलकर से शादी कर ली है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दूल्हा-दुल्हन बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। शार्दुल ने फेरे लेते हुए तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनकी पत्नी बेहद प्यारी लग रही हैं। फैंस और सेलेब्स लगातार इस कपल को बधाइयां दे रहे हैं और मिताली का वेडिंग लुक भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है|

भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने सात फेरे लेकर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर को हमेशा के लिए अपना बना लिया है। दोनों ने महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से शादी की थी और इसी में उनका लुक भी शामिल था. जहां क्रिकेटर ने बेज और क्रीम रंग की शेरवानी पहनी थी, वहीं मिताली को भारी लाल कढ़ाई वाले लहंगे में देखा गया था।

shardul thakur engagement

मिताली का लाल कढ़ाई वाला लहंगा

मिताली ने अपने ब्राइडल लुक को परफेक्ट रखा था। हसीना ने लहंगे के साथ डीप वी-नेकलाइन वाली चोली पहनी थी। रेड कलर के इस लहंगे को उन्होंने फैशन डिजाइनर डॉली जे के कलेक्शन से चुना था, जिसमें हैवी एम्ब्रॉयडरी नजर आ रही थी. इस हैवी लहंगे को बनाने में रॉ सिल्क का इस्तेमाल किया गया था। वहीं लहंगे पर जरदोजी वर्क के साथ मल्टीकलर पारसी थ्रेड वर्क नजर आ रहा था।

 

shardul thakur marriage,

ऐसे पूरा किया ब्राइडल लुक

लुक को पूरा करने के लिए दुल्हन ने दो ट्यूल वाले दुपट्टे कैरी किए, जिनमें से एक में नॉच था। वहीं वेस्ट पर एम्ब्रॉएडर्ड बेल्ट ने उनके लुक को बेहद यूनिक बना दिया था. मिताली ने दुल्हन के गहनों के लिए एक माथा पट्टी, एक भारी हार, मैचिंग झुमके और चूड़ियाँ पहनी थीं। चूड़ियाँ और कलियाँ उसने छोड़ दी थीं।

फिजिक्स के स्टूडेंट अलख पांडे ने रचाई शादी, दुल्हन के दावेदारों में बी टाउन की हसीनाओं से भी ज्यादा खूबसूरत दिखीं शिवानी

लहंगे की इतनी कीमत

वह घूंघट पहनकर अपने दूल्हे के लिए दाखिल हुई। उन्होंने अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए फुल ब्राइडल मेकअप किया हुआ था, जिसमें उनका दमकता चेहरा दूर से ही दमक रहा था। मिताली जितनी खूबसूरत दिखती हैं, उनके लहंगे की कीमत भी कम नहीं थी। डिजाइनर की ऑफिशियल वेबसाइट पर लहंगे की कीमत 4,75,000 रुपये बताई गई है|

ईशा अंबानी की पार्टी में बहू के सिर पर बिछी अरबों की मालकिन गुजराती लुक में पहुंची नीता अंबानी।