सारांश
चेन्नई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 217 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी. मैच में कुल 422 रन बने।
चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के 16वें सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ पहली जीत मिली है। उसने अपने घरेलू मैदान एम चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ को 12 रन से हराया. इस मैच में उनके स्टार ओपनर रितुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जमाया. रितुराज ने 31 गेंदों में 57 रन बनाए। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। मैच के दौरान ऋतुराज एक खास वजह से चर्चा में आ गए।
ऋतुराज ने मैच में ऐसा छक्का लगाया कि आईपीएल की आधिकारिक स्पॉन्सर कंपनी टाटा टियागो ईवी की नई कार में डेंट पड़ गया। गेंद लगते ही कार एक जगह फंस गई। पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर रितुराज ने कृष्णप्पा गौतम को छक्का लगाया। उनका शॉट 88 मीटर दूर गिरा। इसके साथ ही टाटा कंपनी को पांच लाख रुपये दान करने होंगे।
टाटा वाले किसे देंगे पांच लाख रुपये?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गेंद के कार में लगने के बाद टाटा मोटर्स के आईपीएल अधिकारियों ने पांच लाख रुपये दान किए. यदि कोई खिलाड़ी बल्लेबाजी करते समय टाटा पंच बोर्ड या टियागो ईवी पर गेंद को हिट करता है, तो टाटा समूह कर्नाटक में कॉफी बागानों की जैव विविधता को बढ़ाने के लिए पांच लाख रुपये दान करता है। पहले यह राशि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जाती थी।
मैच में क्या हुआ?
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 217 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी. मैच में कुल 422 रन बने। इस टूर्नामेंट में यह उसकी पहली हार है। पिछले मैच में लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब आठ अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस से खेलेगी। वहीं, लखनऊ को सात अप्रैल को उसके घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है।