IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जयपुर में खेले गए आईपीएल-2023 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 109 रनों से हराया। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2023 में प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई। राजस्थान के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी मुश्किलों में फंस गया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने घर में 112 रन से राजस्थान की टीम को हराया। इस हार के साथ ही संजू सैमसन की टीम के अंतिम चार में जाने की उम्मीदें झटका लगा है। राजस्थान की टीम 10.3 ओवर में 59 रन पर सिमट गई जबकि उनके पांच बल्लेबाजों ने स्कोर जीरो से आगे नहीं बढ़ाया। शिमरॉन हेटमायर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। वेन पार्नेल बैंगलोर की तरफ से सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जो तीन विकेट पर 10 रन देकर राजस्थान की टीम को हराया।
राजस्थान आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे छोटे स्कोर पर निपट गई. इससे पहले बैंगलोर ने कप्तान फाफ डुप्लेसी (55) और ग्लेन मैक्सवेल (54) के अर्धशतकों के बाद आखिरी ओवर्स में अनुज रावत (11 गेंद 29) के तूफानी खेल से पांच विकेट पर 171 रन बनाए.