नवीन-उल-हक, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं। हालांकि, इस टूर्नामेंट में वे काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वे लगातार विवादों में भी फंसे हुए हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कि 1 मई को RCB vs LSG मैच में कोहली और नवीन-उल-हक के बीच तकरार हुई थी। उसके बाद से ही दोनों किसी न किसी तरह क्रिया-प्रतिक्रिया करके एक दूसरे को चिढ़ाने का काम कर रहे हैं, और इस मामले में फैंस भी एक अलग रोल निभा रहे हैं
उस दिन के बाद से जब भी गौतम गंभीर या नवीन-उल-हक कोहली के फैन्स के सामने आते है, तभी फैंस कोहली- कोहली के नारे लगाकर उन्हें चिढ़ाने लगते है. अब ऐसा ही कुछ बीते शनिवार की रात लखनऊ सुपर जायन्ट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गये मैच में देखने को मिला है और उसके जवाब में नवीन-उल-हक ने फैंस का पारा बढ़ाने का काम किया है. इसका एक विडियो भी अब सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दे कि शनिवार की रात लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया। जब इस मैच में नवीन-उल-हक फील्डिंग करने के लिए मैदान में उतरे तो पूरे स्टेडियम में कोहली-कोहली की चीखें गूंजने लगीं। इसके बाद नवीन-उल-हक ने भी दर्शकों की ओर मुंह पर उंगली रखकर चुप रहने का संकेत दिया। इसके बाद से ही नवीन-उल-हक और विराट कोहली दोनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे।