मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर के सामने रखा करोड़ों का हैरतअंगेज ऑफर, इंग्लैंड से खत्म होगा नाता, जाने क्या है पूरा माजरा

24
WhatsApp Group Join Now

इस बात में कोई दो राय नहीं कि इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल पैसे का खेल है। यहां हर सीजन में देखा जाता है कि सभी फ्रैंचाइजी आईपीएल ऑक्शन में खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा देती हैं, भले ही वे खिलाड़ी पूरे सीजन फिसड़ी साबित हो इसके बावजूद भी इतने रुपये खर्च कर देती हैं, जिसका कोई अंदाज़ा भी नहीं लगा सकता। लेकिन अब इसमें कुछ अलग हो जा रहा है।

मुंबई इंडियंस ने दिया करोड़ो का ऑफर:-

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘मुंबई इंडियंस’ ने आधिकारिक रूप से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉफ्रा आर्चर को इस तरह का ऑफर दिया है। बताया जा रहा है कि ‘मुंबई इंडियंस’ ने गेंदबाज जॉफ्रा आर्चर को फुल टाइम 10 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। इस ऑफर के अनुसार, यदि जॉफ्रा आर्चर MI के साथ अनुबंध साइन करते हैं तब उन्हें अपने देश इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए MI से परमिशन लेनी होगी।

इस साल फ्लॉप साबित हुए जोफ्रा आर्चर:-

वैसे आपको बता दें कि पहले जॉफ्रा आर्चर ने आईपीएल में ‘मुंबई इंडियंस’ के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन पिछले सीजन और इस सीजन में उनकी इंजरी का नुकसान ‘मुंबई इंडियंस’ को झेलना पड़ा है। बात इस सीजन में जॉफ्रा आर्चर के प्रदर्शन की करें तो इस बार उनका निराशाजनक प्रदर्शन रहा है।

आर्चर अपनी गेंदबाज़ी से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने इस साल 2023 में अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने केवल 2 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि, जॉफ्रा आर्चर इस बार महंगे भी साबित हुए हैं। उन्होंने 95 की औसत के साथ और 9.50 की इकॉनमी रेट के साथ 190 रन खर्च किए हैं। आने वाले मैच में जॉफ्रा को अपनी घातक गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश करना होगा।