MI के हाथों मिली एक करारी हार के बाद, आरसीबी के कप्तान डी प्लेसी नाराज हो गए और केदार-कार्तिक की बल्लेबाजी को हार के जिम्मेदार ठहराया।”

10
WhatsApp Group Join Now

आईपीएल 2023 के 54वें मुकाबले में मंगलवार की शाम, रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस अपनी धमाकेदार फॉर्म में नजर आई जब वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच को 6 विकेट से जीता और इससे मुंबई इंडियंस ने पॉइंट टेबल में लम्बी छलांग लगाकर टॉप 3 में पहुँच गई। इस बीच, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में निराशा का सामना करना पड़ा

बता दें कि इस मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे। इसमें कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 65 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 68 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की थी। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने 30 रन का योगदान किया। इस तरह, RCB ने MI को 200 रन का लक्ष्य दिया, जिसे MI ने रोहित की अध्यक्षता में महज 16.3 ओवर में हासिल कर लिया।”

रोहित शर्मा की टीम MI ने 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाकर मैच को धमाकेदार तरीके से जीता। MI की इस जीत के सबसे बड़े हीरो सूर्यकुमार यादव और नेहाल वढेरा रहे, जिन्होंने साथ मिलकर अच्छी खेल दिखाई। सूर्या ने 83 रन बनाए जबकि नेहाल ने अंत तक 52 रनों की पारी खेली। ऐसे में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने हार के बाद एक बड़ा बयान दिया और उन्होंने कहा –

‘हम 20-22 रन शोर्ट रह गये, क्योकि मुंबई टीम अच्छा चेज करने वाली टीम है. उनके पास डीप बैटिंग है. हालाँकि, 200 रन का टारगेट अच्छा था, लेकिन हम आखरी 5 ओवर में ज्यादा रन नहीं बना पाए. हम कोशिश करेंगे की आगे अच्छा प्रदर्शन करे, लेकिन यहाँ विकेट थोडा धीमा था. सिराज हमारे लिए पहले हाफ में बहुत अच्‍छा रहा है. टी20 क्रिकेट में गेंदबाज हमेशा दबाव में रहते हैं. सूर्यकुमार जैसा बल्‍लेबाज जिसके पास हो तो वह हमेशा खुश ही होगा. ‘