IPL 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में चमकाइ युवा खिलाड़ी ने करियर, गेंदबाजो की नाक में कर रहा दम

132
WhatsApp Group Join Now

Mumbai Indians ने आईपीएल के माध्यम से कई भारतीय युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमकाई है, इस बात में कोई दो राय नहीं है। इन्हें सिर्फ पैसों से नहीं, बल्कि मैदान पर खेलने का मौका देकर उनकी क्रिकेट स्किल को भी सुधारा गया था। इससे उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मंच पर जमकर धूम मचाने का मौका मिला। हार्दिक पांड्या से लेकर सूर्यकुमार यादव तक इसमें कई बड़े नाम हैं, जिन्होंने MI के कैंप से ही अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वे क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी हैं। नेहाल वढेरा भी एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसका करियर MI के साथ शुरू हुआ था और अब वे भारतीय क्रिकेट की धुरंधर बल्लेबाज हैं। वे पंजाब के लुधियाना से हैं। MI ने इन्हें मात्र 20 लाख रुपये में खरीदा है, लेकिन उन्होंने उससे भी अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। नेहाल बड़े बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं और अब उन्हें फैंस ‘ नया युवराज’ भी कह रहे है।

नेहाल वढेरा ने इस आईपीएल में अभी तक 8 मैच खेले हैं, जिनमें से 5 मैच में मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाए हैं। उनका हाईस्ट स्कोर 64 रन था और स्ट्राइक रेट 145.55 था। नेहाल वढेरा ने हाल ही में धोनी के चेन्नई के खिलाफ 51 गेंदों में खेली गई पारी में 8 चौकों और 1 तूफानी छक्के के साथ 64 रन बनाए थे। उन्होंने यह पारी खेली थी जब MI का टॉप ऑर्डर ढाई ओवर में ढेर हो गया था, जिसमें कैमरून ग्रीन, ईशान किशन और रोहित शर्मा आउट हो गए थे