क्रिकेट के मैदान से अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जो फैंस को दिलचस्पी और प्रेरणा देती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर बीते रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम से सामने आई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह तस्वीर मेंहदिनर सिंग धोनी और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की है, जिन्हें देखकर लगता है कि धोनी गावस्कर की टी-शर्ट पर अपना हस्ताक्षर दे रहे हैं। इस तस्वीर को क्रिकेट के इतिहास की सबसे मूल्यवान तस्वीर माना जा सकता है और यह किसी को आश्चर्यचकित नहीं करेगा। बता दें कि कल, रविवार को आईपीएल 2023 का 61वां मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। इस मैच में धोनी की चेन्नई को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन धोनी और सुनील गावस्कर की यह तस्वीर मैच की हार-जीत को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा चर्चा कर रही है
चेपॉक की जनता को शुक्रिया अदा कर रही थी CSK:-
दरअसल, कल के मैच के बाद ये अनोखी तस्वीर सामने तब आई जब चेन्नई सुपर किंग्स टीम चेपॉक की जनता को शुक्रिया अदा कर रही थी. तब धोनी समेत पूरी CSK ग्राउंड का चक्कर लगा रही थी और साथ ही फ़ैन्स को टेनिस बॉल्स और टी-शर्ट्स भी बांटी. थला धोनी इस काम में सबसे आगे थे. उनके हाथ में एक टेनिस का रैकेट भी था. वो उस रैकेट के जरिए गेंदों को मार-मारकर स्टैंड्स तक पहुंचा रहे थे.