CSK vs GT : IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 में ट्राफी जीतने का घमासान 9 टीम में पिछले 75 दिन से चल रहा है, आईपीएल 2023 (IPL 2023) अब अपने आखिरी चरम पर पहुंच चुका है। आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला कल यानी 28 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाना था। लेकिन बारिश की वजह से ये मैच खेला नही जा सका, ऐसे में ये मुकाबला आज यानी 29 मई को खेला जायेगा जिसमें एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीमें आमने-सामने होंगी.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारी बारिश के चलते अब इस फाइनल मुकाबले को आज रिजर्व डे यानी 29 मई के लिए स्थगित कर दिया गया था । अगर आज भी अहमदाबाद में बारिश ने खेल बिगाड़ा तो फाइनल मुकाबले में इस टीम क्रिकेट के इस नियम से मैच विनर घोषित कर ट्रॉफी डे दी जाएगी। आइए जानते हैं कौन होगा विजेता।
हालांकि अगर 29 मई को भी बारिश हुई तो कम ओवर्स का मुकाबला कर के मैच का विजेता ढूंढा जाएगा। लेकिन अगर 5 ओवर से कम के मुकाबला होने की संभावना न बची तो। तो मुकाबले का रिजल्ट सुपर ओवर खेल के निकाला जाएगा।
अगर कल भी बारिश ने पूरी दिन का खेल बर्बाद किया तो गुजरात टाइटंस को पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के चलते विजेता घोषित कर ट्रॉफी दे दी जाएगी।
मैच खेला नही जा सका तो धोनी का टूटेगा सपना?