पंजाब के खिलाफ चौको-छक्को की बरसात कर ईशान किशन ने जीता दिल, बोले- ये मेरी मम्मी के हाथ के खाने का कमाल है

6
WhatsApp Group Join Now

ipl 2023 का 46 वां मैच बुधवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। यह मैच बेहद दिलचस्प और रोमांच से भरपूर था। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से तूफानी प्रदर्शन देखने को मिला जहाँ चौको- छक्को की बरसात हुई। एक तरफ पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज जीतेश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन ने मुंबई के सामने 214 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। वहीं मुंबई के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने अपनी टीम की जीत की पटकथा लिखी।

बता दें कि पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीतेश शर्मा की 49 रन और लियाम लिविंगस्टोन की 82 रन की पारी के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 214 रन का स्कोर खड़ा किया था और मुंबई को जीत के लिए 215 रन का टारगेट सेट किया था।

इसके जवाब में मुंबई इंडियन टीम ने ईशान किशन की 75 और सूर्यकुमार यादव की 66 रन की पारी के दम पर 216 रन ठोककर 6 विकेट से मैच को अपने कब्जे में कर लिया और मुंबई की इस जीत के हीरो ईशान किशन रहे. ईशान किशन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया